Dr Aditi dev

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -29-May-2022

“स्वच्छता का सपना”


आओ करे स्वच्छ भारत का इरादा,

स्वच्छ रखेंगे धरती करो ये वादा।


पेड़ लगाएँगे हम ज़्यादा,

प्रदूषण ना होता इससे ज़्यादा।


कुढ़ा कचरा इधर उधर ना फैलाएँगे,

धरती को गंदगी से हम बचाएँगे।


गंगा को रखना है स्वच्छ हमें,

सफ़ाई अभियान चलाना है हमें।


गाँवों की स्वच्छता हमें सँजोए रखना है, 

लोगों को शौचालय प्रयोग के लिए जागरूक करना है।


करेंगे डस्टबीन का उपयोग हर जगह हम ,

अपनी एतिहासिक धरोहरों को बचाएँगे हम।


होगा स्वच्छ हर गाँव और शहर अब ,

ये सपना हम सबको मिलकर देखना है ।


स्वच्छता के लिए एकता हमें दिखानी होगी,

हम सबको मिलकर प्रकृति सुंदर बनानी होगी।


   18
9 Comments

Rajeev pandey

01-Jun-2022 09:58 AM

Nice

Reply

Shnaya

31-May-2022 09:29 PM

शानदार प्रस्तुति 👌

Reply

Rahman

31-May-2022 06:20 PM

Osm

Reply